fbpx

Why Google Keyword Planner is Best For Local SEO (हिंदी )

Keyword Planner In Hindi

Google Keyword Planner the Ultimate Tool to Know the Potential of Your Online Growth (हिंदी में)

गूगल कीवर्ड प्लानर(Google Keyword Planner ) एक ऐसा फ्री टूल जो आपको ये बताता है की आपके बिज़नेस या सर्विसेज की ऑनलाइन मार्किट में ग्रो करने की कितनी संभावना है

Google Keyword Planner In Hindi

गूगल कीवर्ड प्लैनर (Google Keyword Planner )  को समझने से पहले समझते हैं कीवर्ड क्या होते हैं

 

उद्हारण के लिए

 

अगर किसी को जूतों की जरुरत है तो (जूते ) shoes  यंहा कीवर्ड हुए

अगर किसी को घर में बिजली का कोई भी मरम्मत करवाना है तो( बिजली मरम्मत करने वाला ) Electrician यंहा  कीवर्ड हुआ

 

अब समझते हैं गूगल कीवर्ड प्लानर (Google Keyword Planner )  को

 

गूगल पे जब भी कोई किसी कीवर्ड को सर्च करता है

उदहारण के लिए ( best cafe near me ) या ( पनीर की रेसिपी )

तब गूगल इन्हे अपने डेटाबेस में जोड़ लेता है

 

गूगल कीवर्ड प्लानर(Google Keyword Planner )  में आप आपने व्यापर या सेवाओं से जुड़ा कोई भी कीवर्ड क बारे में सर्च करते हैं तो गूगल आपको ये बता देता है की आपके कीवर्ड को लोगो ने कितनी बार सर्च किया है

अगर आपका कीवर्ड महीने में हज़ारो बार सर्च हो रहा है तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है की जब  आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का ऑनलाइन प्रचार करेंगे तो आपको काफी अच्छे नतीजे मिलेंगे

 

अगर आपका प्रोडक्ट 1000 रूपए का है और महीने में 5000 बार सर्च हो रहा है मतलब हर महीने 50 लाख रूपए का ऑनलाइन व्यापर हो रहा है इसमें से यदि 5% भी आपको आपके ऑनलाइन प्रचार से मिल जाते हैं तो आपका 250000 का कारोबार महीने का ऑनलाइन से बढ़ जायेगा

 

गूगल कीवर्ड प्लानर (Google Keyword Planner ) को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल एड्स (Google Ads )पे लॉगिन करना पड़ेगा जो की बिलकुल मुफ्त है

इसके के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं वंहा इसके लिए काफी सारे वीडियोस उपलब्ध हैं

 

एक बार आपको सबसे ज्यादा मासिक सर्च वाले कीवर्ड मिलजाते हैं तब आप  इन्हे अपने गूगल बिज़नेस लिस्टिंग (Google My Business )  या गूगल एड्स (Google Ads )में जोड़ के अपने व्यापर या सेवाओं को ऑनलाइन काफी हद तक बढ़ा सकते हैं

यदि आप अपने बिज़नेस या सर्विसेज को गूगल में लाना चाहते हैं या इस बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो  आज ही हमारे वेबसाइट GMB Consult  पे विजिट कीजिये |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GMB Consult logo

Google My Business Listing Consultation

Need help making the most of your Google My Business (GMB) listing? We can provide expert guidance to ensure your business appears prominently in local search results.

Most Recent Posts

Category

Tags

Contact Us

Om Kailash Building, Jaggnath Chowk, Kota Road, Raipur, 492001, Mobile No-8962904124, 7828319307, Email-info@gmbconsult.in,support@gmbconsult.in

Call Now